शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा बॉलीवुड के सबसे हैप्पी कपल में माने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने बेटे वियान राज कुं...

SShhh: 15 दिन हो गए...पति से अलग रह रही हैं ये सुपरस्टार!

07:09 Tulsi Tiwari 0 Comments

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा बॉलीवुड के सबसे हैप्पी कपल में माने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने बेटे वियान राज कुंद्रा का जन्मदिन धूम धाम से मनाया और पूरा बॉलीवुड इस जलसे में शामिल था।  लेकिन शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के बीच आजकल कुछ तो ठीक नहीं चल रहा है। अगर खबरों की मानें तो 15 दिन से राज कुंद्रा अपने ऑफिस में ही रह रहे हैं और वो अपने बांद्रा स्थित घर पर केवल कुछ कपड़े लेने गए थे। 

इतना ही नहीं, उनका खाना, पीना, सोना , उठना, बैठना सब कुछ उनके ऑफिस की चहारदीवारी में ही चल रहा है। ऐसा क्यों है ये सबकी समझ के परे है।  और ऐसा पहली बार है जब राज कुंद्रा शहर में रहते हुए भी इतने समय तक घर से बाहर रहे हैं। बस हम तो यही उम्मीद कर सकते हैं कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक हो।

बस शिल्पा और राज के बीच कुछ ऐसा सामने ना आए जिससे सब चौंक जाए। क्योंकि बॉलीवुड के लिए रिश्ते टूटने के बाद कीचड़ उछालना काफी आम बात है -










0 comments:

Note: only a member of this blog may post a comment.