अभिषेक बच्चन एक सीधे सादे और जेंटलमैन इंसान है। इस बात में कोई शक नहीं है और जिस तरह से वो सलमान खान के बारे में ब...

#Gentleman: ऐश को सलमान के बारे में बात करना...अभिषेक से सीखना चाहिए!

07:17 Tulsi Tiwari 0 Comments

अभिषेक बच्चन एक सीधे सादे और जेंटलमैन इंसान है। इस बात में कोई शक नहीं है और जिस तरह से वो सलमान खान के बारे में बात करते हैं आपको उनके लिए रिस्पेक्ट छोड़ कर कुछ और याद नहीं आएगा।  हाल ही में उनसे पूछा गया कि उनकी फेवरिट कॉमेडी फिल्म कौन सी है। सवाल वाजिब था हाउसफुल 3 जो रिलीज़ हो रही है। अब अभिषेक अमिताभ बच्चन की किसी भी फिल्म का नाम ले सकते थे चुपके चुपके से लेकर सत्ते पे सत्ता तक। 

लेकिन अभिषेक ने वो कहा जो सच था। उन्होंने सीधे तपाक से जवाब दिया कि मेरी फेवरिट फिल्म है अंदाज़ अपना अपना। उससे बेहतरीन कॉमेडी मैंने आज तक नहीं देखी।  अब ये वही अभिषेक बच्चन हैं जिनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन से भी कुछ दिन पहले सलमान खान पर एक सवाल पूछा गया था। लेकिन ऐश तनतनाते हुए उठीं, इंटरव्यू बंद करवाया और सारी की सारी फुटेज डीलीट करवाने के बाद भी वापस आने को राज़ी नहीं हुईं। 











0 comments:

Note: only a member of this blog may post a comment.