FIRST LOOK: जेनेलिया- रितेश का नन्हा फरिश्ता.. सुपर- क्यूट फैमिली!
31 मई को जेनेलिया- रितेश देशमुख के घर एक नन्हें फरिश्ते ने कदम रखा था। दूसरी बार पापा बने रितेश देशमुख ने ट्विटर पर फैन्स के साथ यह खुशखबरी शेयर की थी। वहीं, शनिवार सुबह जेनेलिया हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गई हैं। जेनेलिया को हॉस्पिटल के बाहर रितेश देशमुख, मां जेनेट डिसूजा, सास वैशाली देशमुख और बेटे रिआन के साथ देखा गया। रितेश की मां वैशाली ने नवजात को गोद में लिया था। इस दौरान हमें फैमिली की परफेक्ट फोटो दिखी।

















0 comments:
Note: only a member of this blog may post a comment.