श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर उन फोटोग्राफरों से बेहद परेशान हैं, तो उनका पीछा करते हुए कहीं भी पहुंच जाते हैं। हुआ यह कि जाह्नवी अपनी ब...

पीछा करने वाले फोटोग्राफर्स से नाराज हुईं श्रीदेवी की बेटी, जब्त कराए कैमरे!

06:24 Tulsi Tiwari 0 Comments



श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर उन फोटोग्राफरों से बेहद परेशान हैं, तो उनका पीछा करते हुए कहीं भी पहुंच जाते हैं। हुआ यह कि जाह्नवी अपनी बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी के लिए एक्टिंग कोर्स करने जाह्नवी लॉस एंजिलस गई थीं। जब वह छुट्‌टी मनाने वापस लौटीं तो मुंबई एयरपोर्ट पर कुछ फोटोग्राफरों ने उनकी फोटो खींचने की कोशिश की। बॉडीगार्ड्स ने जब्त किए कैमरे...'

सूत्रों के अनुसार जाह्नवी ने तुरंत अपने बॉर्डीगार्ड से फोटोग्राफरों को रोकने को कहा, जिन्होंने कैमरे जब्त कर लिए। जब जाह्नवी अपनी गाड़ी में बैठ गईं, तब कैमरे फोटोग्राफरों को लौटा दिए गए। गौरतलब है कि स्टार डॉटर होने की वजह से जाह्नवी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड में रहती हैं।




0 comments:

Note: only a member of this blog may post a comment.