सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान से लोगों के दिलों में घर कर जाने वाली हर्षाली मल्होत्रा आज 8 साल की हो गईं। बजरंगी भ...

सिर्फ सलमान खान नहीं ये पूरी बॉलीवुड की हैं प्यारी 'मुन्नी'!

02:34 Tulsi Tiwari 0 Comments

सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान से लोगों के दिलों में घर कर जाने वाली हर्षाली मल्होत्रा आज 8 साल की हो गईं। बजरंगी भाई में उनके अभिनय और उनकी मासूमियत को सबने सराहा।वो कई अर्वाड जीतीं।

सलमान खान के दिल में वो अपनी मासूमियत से वो खास जगह बना पाई तो। सलमान खान ने फिल्म के दौरान या फिल्म के बाद हमेशा उनकी तारीफ की और कई बार कई मौको पर साथ में कभी हर्षाली के साथ खेलते तो कभी मस्ती करते देखे गए।



















0 comments:

Note: only a member of this blog may post a comment.