सुल्तान में सलमान खान जबरदस्त कुश्ती लड़ते दिख रहे हैं। पहलवान लुक में सलमान खान की काफी तारीफ भी की जा रही है। लेकिन...

'सुल्तान' नहीं.. काफी पुराना है सलमान खान का कुश्ती CONNECTION

06:05 Tulsi Tiwari 0 Comments

सुल्तान में सलमान खान जबरदस्त कुश्ती लड़ते दिख रहे हैं। पहलवान लुक में सलमान खान की काफी तारीफ भी की जा रही है। लेकिन काफी कम लोगों को पता है कि सलमान खान का कुश्ती से काफी पुराना रिश्ता है। जी हां, रील नहीं बल्कि रियल लाइफ में सलमान खान का परिवार कुश्ती से जुड़ा है। सलमान खान के परिजन, जो कि इंदौर में रहते हैं वे पीढ़ियों से कुश्ती खेलते रहे हैं। लिहाजा, जब सुल्तान के लिए तैयारी करने की बारी आई तो सलमान खान के अंकल इंदौर से मुंबई पहुंचे और सलमान खान को कुश्ती के बारे में कई अहम बातें सिखाईं।


सलमान खान ने ना सिर्फ ये बातें सुनी बल्कि अपनी फिल्म में कई जगह इस्तेमाल भी किया। फिलहाल सलमान खान अपनी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं।  फिल्म 6 जुलाई को रिलीज होने वाली है।











0 comments:

Note: only a member of this blog may post a comment.