पेरिस . कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर सोनम कपूर का जलवा एक बार फिर देखने को मिला। सोनम ने Ralph & Russo का ...

#Cannes में दिखे सोनम के डिफरेंट अंदाज, ब्लैक एंड व्हाइट गाउन में आईं नजर

07:02 Tulsi Tiwari 0 Comments

पेरिस. कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर सोनम कपूर का जलवा एक बार फिर देखने को मिला। सोनम ने Ralph & Russo का ऑफ शोल्डर डिजाइनर व्हाइट गाउन पहनकर रेड कारपेट पर एंट्री की। उनके इस लुक को काफी पसंद किया गया। इसके बाद शाम को चोपार्ड (स्विस लग्जरी ब्रांड) द्वारा दी गई डिनर पार्टी में सोनम ने ब्लैक कलर के गाउन में शिरकत की। ये ड्रेस भी Ralph & Russo की डिजाइन की हुई थी। इसके साथ उन्होंने चोपार्ड ब्रांड का नेकलेस भी पहना हुआ था। कान्स का ऑफिशियल पार्टनर है चोपार्ड...


बता दें किचोपार्डकान्स फिल्म फेस्टिवल का ऑफिशियल पार्टनर है जो हर साल कान्स में शामिल होने वाले सेलेब्स में से कुछ खास के लिए डिनर पार्टी ऑर्गनाइज करता है। चोपार्ड सनग्लासेस, घड़ी, ज्वैलरी आदि का जाना-माना ब्रांड है।









0 comments:

Note: only a member of this blog may post a comment.