एक्ट्रेस एमी जैक्सन सिल्वर स्क्रीन पर नवाजउद्दीन सिद्दिकी संग रोमांस करतीं नजर आएंगी। फिल्मकार सोहेल खान एक फिल्म बना रहे हैं, जिसके लिए नवा...

एमी करेंगी नवाज से रोमांस

21:03 Tulsi Tiwari 0 Comments

एक्ट्रेस एमी जैक्सन सिल्वर स्क्रीन पर नवाजउद्दीन सिद्दिकी संग रोमांस करतीं नजर आएंगी। फिल्मकार सोहेल खान एक फिल्म बना रहे हैं, जिसके लिए नवाजउद्दीन सिद्दीकी और एमी जैक्सन को फाइनल किया है। ऑडियंस को नवाजउद्दीन और एमी की जोड़ी थोड़ी अजीब लग सकती है, लेकिन यहीं फिल्म की खासियत है। इस रोमांटिक कॉमेडी की शूटिंग दिल्ली और पुणे में होगी। फिल्म का नाम 'अली' है। फिल्म के डायरेक्टर अनुराग कश्यप है। बता दें कि एमी ने बॉलीवुड में फिल्म 'एक दीवाना था' से डेब्यू किया था। इसके बाद वे फिल्म 'सिंग इज ब्लिंग' में नजर आईं थीं। उन्होंने साउथ की कई फिल्मों में काम किया है। आज आपको दिखाते हैं एमी जैक्सन की कुछ खास फोटोज।








0 comments:

Note: only a member of this blog may post a comment.