हॉलीवुड के सुपरस्टार विन डीजल ने कुछ दिनों पहले दीपिका पदुकोण के साथ अपनी एक हॉट एंड सिजलिंग फोटो पोस्ट की थी। ...

दीपिका-विन डीजल की फोटो का सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक, आए ऐसे कमेंट

03:11 Tulsi Tiwari 0 Comments


हॉलीवुड के सुपरस्टार विन डीजल ने कुछ दिनों पहले दीपिका पदुकोण के साथ अपनी एक हॉट एंड सिजलिंग फोटो पोस्ट की थी। इस फोटो पर लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन रहे हैं। एक इंस्टाग्राम यूजर ने तो विन को राक्षस बता दिया। उसने कमेंट में लिखा - राक्षस भाई...थोड़ा तमीज से। दरअसल विन डीजल के साथ दीपिका हॉलीवुड की फिल्म ' रिटर्न ऑफ जेंडर केज' कर रही हैं। फिल्म के डायरेक्टर डीजे करुसो हैं। यह फिल्म 2002 में आर्इ 'ट्रिपल एक्स' और 2005 की 'ट्रिपल एक्स: स्टेट ऑफ यूनियन' का सीक्वल है।








अभिषेक - ऐश्वर्या ने बेटी आराध्या को दी थी 25 लाख की कार अपनी बेटी आराध्या बच्चन के पहले जन्मदिन पर अभिषेक बच्चन और ऐश्व...

करोड़ों की कार से लैविश फ्लैट तक, जब सेलेब्स ने दिए ऐसे महंगे Gifts - Set 2

22:46 Tulsi Tiwari 0 Comments



अभिषेक-ऐश्वर्या ने बेटी आराध्या को दी थी 25 लाख की कार
अपनी बेटी आराध्या बच्चन के पहले जन्मदिन पर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने उन्हें एक मिनी कूपर कार गिफ्ट की थी, जिसकी कीमत 25 लाख रुपए बताई गई थी।


आमिर ने पत्नी किरण को गिफ्ट किया हॉलिडे होम
गिफ्ट देने के मामले में आमिर खान भी पीछे नहीं हैं। वे पत्नी किरण राव को यूएस की बर्वली हिल पर एक हॉलिडे होम गिफ्ट कर चुके हैं, जिसकी कीमत करीब 75 करोड़ रुपए बताई गई।


अजय ने काजोल को दी थी 35 लाख की कार
जब अजय देवगन पहली बार पिता बने थे (बेटी न्यासा का जन्म), तब उन्होंने पत्नी काजोल को एक ऑडी सेडान कार गिफ्ट की थी, जिसकी कीमत करीब 35 लाख रुपए बताई गई। 


क्या सिद्धार्थ ने आलिया को दिया था 1.5 लाख का कैमरा
रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया भट्ट के 22वें बर्थडे पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने उन्हें एक कैमरा गिफ्ट किया था। यूएस से खासतौर पर लाए गए इस कैमरे की कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपए बताई गई। बताया गया कि इस कैमरे में सेल्फी असिस्टिंग सहित  कई यूनिक फीचर्स हैं।


सलमान ने जैकलीन को गिफ्ट की थीं 2.5 करोड़ की पेंटिंग्स
जैकलीन फर्नांडीज ने सलमान खान के साथ फिल्म 'किक' में काम किया था। कहा जाता है कि इस फिल्म के बाद सलमान ने उन्हें करीब 2.5 करोड़ रुपए की पेंटिंग्स गिफ्ट की थीं।


आदित्य चोपड़ा ने रानी को दी 1.25 करोड़ की कार
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2012 में आदित्य चोपड़ा ने रानी मुखर्जी को एक ऑडी A8W12 कार गिफ्ट की थी, जिसकी कीमत करीब 1.25 करोड़ रुपए बताई गई।





ऋतिक रोशन ने हाल ही में अपने बेटों ऋदान और ऋहान को मर्सिडीज बेंज मेबैक एस 500 गिफ्ट की है , जिसकी कीमत करीब 1.75 करोड़ ...

करोड़ों की कार से लैविश फ्लैट तक, जब सेलेब्स ने दिए ऐसे महंगे Gifts - Set 1

07:59 Tulsi Tiwari 0 Comments

ऋतिक रोशन ने हाल ही में अपने बेटों ऋदान और ऋहान को मर्सिडीज बेंज मेबैक एस 500 गिफ्ट की है, जिसकी कीमत करीब 1.75 करोड़ रुपए बताई जा रही है। वैसे, इससे पहले भी कई बॉलीवुड ऐसे ही एक्सपेंसिव गिफ्ट्स के लिए चर्चा में रह चुके हैं। किसी ने अपने किसी फैमिली मेंबर को तो किसी ने अपने दोस्त को ये गिफ्ट दिए। इस पैकेज में डालते हैं ऐसे ही एक्सपेंसिव गिफ्ट्स पर एक नजर। शिल्पा को पति ने दिया था 50 करोड़ का फ्लैट...



रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2010 में वेडिंग एनिवर्सरी पर शिल्पा शेट्टी को उनके पति राज कुंद्रा ने एक फ्लैट गिफ्ट किया था। बुर्ज खलीफा (दुबई) के 19वें फ्लोर पर स्थित इस फ्लैट की कीमत उस वक्त करीब 50 करोड़ रुपए बताई गई थी। 2015 में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक शिल्पा ने यह फ्लैट बेच दिया है। वैसे, राज इसके अलावा भी शिल्पा को लंदन में एक लैविश मेंशन (कीमत : करीब 51 करोड़ रुपए) जैसे कई कीमती गिफ्ट्स दे चुके हैं।


शाहरुख खान ने रा.वन के 5 टीम मेंबर्स को दी थीं BMW कार

शाहरुख खान की रा.वन भले ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई नहीं कर सकी। लेकिन इस फिल्म के 5 टीम मेंबर्स को उन्होंने 5 BMW 7 सीरीज कार बतौर गिफ्ट दी थीं। हर कार की कीमत करीब 1 करोड़ रुपए बताई गई थी। बता दें कि यह गिफ्ट पाने वालों में रजनीकांत, अर्जुन रामपाल और अनुभव सिन्हा भी शामिल हैं।


विंधु विनोद चोपड़ा ने बिग बी को दी थी 3.5 करोड़ की रोल्स रॉयस

विधु विनोद चोपड़ा हमेशा से अमिताभ बच्चन के साथ काम करना चाहते थे। जब उन्हें 'एकलव्य' के दौरान यह पहला मौका मिला तो खुशी में उन्होंने बिग बी को एक रोल्स रॉयस कार गिफ्ट की, जिसकी करीब कीमत 3.5 करोड़ रुपए बताई गई।


विद्या बालन को गिफ्ट में मिला 30 करोड़ का लग्जरी फ्लैट 

विद्या बालन को उनके पति और UTV मोशन पिक्चर्स के चीफ सिद्धार्थ रॉय कपूर ने एक लग्जरी फ्लैट गिफ्ट किया था। जुहू स्थित इस फ्लैट की कीमत उस वक्त करीब 30 करोड़ रुपए थी।


सलमान ने बहन अलविरा को दिया था 16 करोड़ का पेंटहाउस

सलमान खान अपनी बहन अलविरा को एक पेंटहाउस गिफ्ट कर चुके हैं। मुंबई सबर्ब में स्थित इस लग्जरियस पेंटहाउस की कीमत करीब 16 करोड़ रुपए बताई गई थी।


सलमान ने अर्पिता को दी 3.5 करोड़ की कार

सलमान खान ने अपनी छोटी बहन अर्पिता को उनकी शादी के मौके पर 3.5 करोड़ रुपए की रोल्स रॉयस फैंटम कार गिफ्ट की थी।  वैसे खबर यह भी है कि सलमान अर्पिता को भी 16 करोड़ रुपए का फ्लैट गिफ्ट कर चुके हैं।




Jacqueline Fernandez Spotted at Mehboob Studios

07:56 Tulsi Tiwari 0 Comments







Navya Naveli Nanda and Aryan Khan are currently on a cruise with their friends, in Gatwick. And holy cow! Navya is looking stunning i...

New Pictures! Navya Naveli Nanda Holidays With Aryan Khan, Spotted In A Bikini

07:48 Tulsi Tiwari 0 Comments

Navya Naveli Nanda and Aryan Khan are currently on a cruise with their friends, in Gatwick. And holy cow! Navya is looking stunning in all the pictures. And we bet Aryan and Navya's vacation pictures will give you some major holiday goals. 














Neha Sharma shares hot selfie on Instagram

07:41 Tulsi Tiwari 0 Comments





एक्ट्रेस , मॉडल , फैशन डिजाइनर और टीवी प्रेजेंटर मंदिरा बेदी हाल ही में मालदीव से समर वेकेशन मनाकर लौटी हैं। मंदिरा ...

फैमिली के साथ मालदीव में मंदिरा ने एन्जॉय किया वेकेशन, शेयर की Photos.

07:36 Tulsi Tiwari 0 Comments


एक्ट्रेस, मॉडल, फैशन डिजाइनर और टीवी प्रेजेंटर मंदिरा बेदी हाल ही में मालदीव से समर वेकेशन मनाकर लौटी हैं। मंदिरा ने यहां पति राज कौशल और बेटे वीर के साथ फैमिली टाइम स्पेंड किया। इस दौरान ये सभी हाइडअवे बीच में ठहरे थे। मालदीव में एक्जॉटिक वेकेशन की कई फोटोज मंदिरा और राज ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इन फोटोज में ये तीनों वाटर स्पोर्ट्स, बीच राइड के साथ मालदीव के अलग-अलग रेस्त्रां का टेस्टी फूड एन्जॉय करते दिख रहे हैं। बता दें, 44 साल की मंदिरा ने 1999 में फिल्ममेकर राज कौशल से शादी की थी। जोड़ी के बेटे वीर का जन्म 2011 में हुआ था।












It seems like Mr Perfectionist of Bollywood, is trying to get perfect even in crying spree, after watching any film! Yes! We hear Superstar ...

Must Read Hilarious Tweets! Aamir Khan Trolled On Twitter For Crying!

06:47 Tulsi Tiwari 0 Comments

It seems like Mr Perfectionist of Bollywood, is trying to get perfect even in crying spree, after watching any film! Yes! We hear Superstar Aamir Khan has recently watched his nephew Imran Khan and Kangana Ranaut starrer Katti Batti and couldn't hold back his tears after watching the film. Remember? The same thing happened when Aamir came out after watching Bajrangi Bhaijaan and have appreciated each and every team members of BB team. But something very funny is happening around! Ever since the news of the Dangal actor, crying after the film came out, Twitteratis have been posting hilarious jokes on Aamir Khan's crying spree. A Twitterati named as Ingenious @Bees_Kut, took to his micro blogging site and wrote, "Aamir Khan cries every time he watch a better movie than Mela." LOL! Here is the another one, which is posted by Gautam @gautamverma23. He wrote,"Air Hostess: Sir, would you like to have anything? Tea? Coffee? Juice? Aamir Khan: Tissues" Wondering what would be Aamir Khan's reaction after reading all this!